हसनपुर विधानसभा सीट से राजद नेता तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव मैदान में है। वहीं, छह राउंड की गिनती के बाद तेजप्रताप यादव हसनपुर से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल तेजप्रताप यादव ने छह राउंड की वोटों की गिनती के बाद अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी जदयू के राज कुमार राय से आगे चल रहे हैं। समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल और जदयू के बीच मुकाबला है।
राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के चुनाव मैदान में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है। जदयू की तरफ से राज कुमार राय, लोजपा की तरफ से मनीष कुमार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, जन अधिकार पार्टी की तरफ से अरुण प्रसाद यादव चुनावी रण में है। तीन नवंबर को हुए मतदान में इस सीट पर 58.59 फीसदी वोटिंग हुई थी। जदयू के राज कुमार राय ने 2015 के चुनाव में लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने आरएलएसपी के विनोद चौधरी को 29600 वोटों से हराया था।
Comments are closed.