Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

यूपी उपचुनाव :भाजपा का दबदबा, 6 सीटों पर खिला कमल

- Sponsored -

- Sponsored -


बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच उत्तर प्रदेश से बीजेपी को बड़ी जीत हाथ लगी है। प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज ली है, जबकि समाजवादी पार्टी को 1 सीट पर विजय मिली। कांग्रेस और बसपा अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस चुनाव में सीएम योगी के विकास और कानून व्यवस्था के दावे की परीक्षा होनी थी, जिस पर जनता ने मुहर लगा दी है।

बांगरमऊ, देवरिया, बुलंदशहर, नौगांवा सादत, टूंडला और घाटमपुर में जहां बीजेपी के उम्मीदवारों के सर पर जीत का सेहरा सजा वहीं गाजीपुर की मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी के लकी यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की। मंगलवार शाम को मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि नतीजों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जनहितकारी योजनाओं पर भरोसा जताते हुए लोगों ने बीजेपी को वोट दिया।

– सीएम योगी का अखिलेश पर हमला

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दिवाली का दिवाला निकल गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे लेकिन लोगों ने प्रदेश में गुंडाराज आने से रोक दिया। अब यहां रामराज्य है और वही रहेगा। यूपी के अलावा बिहार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

– डला से जीते प्रेमपाल सिंह

बीजेपी के प्रेमपाल सिंह ने एसपी के महाराज सिंह को 17 हजार वोटों से हरा दिया। प्रेमपाल सिंह को 72 हजार 844 वोट मिले। वहीं, महाराज सिंह को 55 हजार 209 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीएसपी के संजीव कुमार चक रहे। उन्हें 40 हजार 967 मत मिले।

– घाटमपुर से बीजेपी जीती

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट से उपेंद्र नाथ पासवान ने कांग्रेस के कृपाशंकर से जीत दर्ज की है। पासवान ने 23 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी को 60 हजार 205 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 36 हजार 585 मत मिले। तीसरे नंबर पर बीएसपी रही, जिसे 33 हजार 882 वोट मिले।

– बुलंदशहर में बीजेपी जीती

बीजेपी की उषा सिरोही ने बीएसपी के मोहम्मद युनूस को 21 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। उषा सिरोही को 88 हजार 645 मत मिले हैं। वहीं युनूस को 66 हजार 943 मत साहिल हुए हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुशील चौधरी रहे। उन्हें कुल 10 हजार 319 वोट मिले।

 

– नौगांवां सादत में भी बीजेपी जीती

बीजेपी की संगीता चौहान ने 15 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया। चौहान को 86 हजार 171 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे एसपी के जावेद अब्बास को 71 हजार 376 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर बीएसपी के फुरकान रहे, जिन्हें 38 हजार 253 वोट मिले।

– बांगरमऊ में बीजेपी को जीत

बीजेपी के श्रीकांत कटियार ने 71 हजार 303 मत पाकर चुनाव जीत लिया। उन्होंने कांग्रेस की आरती वाजपेयी को 31 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया। वाजपेयी को 39 हजार 929 वोट मिले। तीसरे नंबर पर एसपी के सुरेश पाल रहे, जिन्हें 35 हजार 306 मत मिले।

– देवरिया से जीते सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी

बीजेपी के सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने देवरिया से 20 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर जीत दर्ज की। ब्रह्माशंकर को 48 हजार 556 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीएसपी के अभयनाथ त्रिपाठी रहे, जिन्हें 22 हजार 44 वोट मिले।

– मल्हनी सीट सपा ने जीती

मल्हनी से एसपी प्रत्याशी लकी यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार धनंजय सिंह को 4 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। लकी यादव को 73 हजार 384 वोट मिले जबकि धनंजय को 68 हजार 780 मत मिले। तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोज सिंह रहे, जिन्हें 28 हजार 803 वोट मिले।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.