जलपाईगुड़ी। कोतवाली थाना पुलिस ने बालू के अवैध खनन मामले में बड़ी करवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त करने के साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह सात बजे देखने को मिली।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर जलपाईगुड़ी के असम मोड़ क्षेत्र से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर कोतवाली थाना लाया गया। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जलपाईगुड़ी शहर से सटे असम मोड़ के निकट अवस्थित लोटा देवी मंदिर के समीप करोला नदी से अवैध रूप से रेत की तस्करी का आरोप लगा है। कोतवाली थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Comments are closed.