यूनिवर्सटीवी डेस्क। महिलाएं घर-गृहस्थी के काम-काज में इतना व्यस्त रहती हैं कि अक्सर खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाती हैं। ऐसे में उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। यहां पर बात टीनेज लड़कियों और युवतियों में तेजी से बढ़ रही उस बीमारी की जिसके फैलने की दर चिंताजनक हो रही है। अल्जाइमर एसोसिएशन की हालिया रिपोर्ट इस भूलने वाली बीमारी को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में अल्जाइमर (Alzheimer) यानी भूलने की बीमारी का खतरा पुरुषों की तुलना में दो गुना होता है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के चलते महिलाओं के सोचने और याद रखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है और अब तो ये समस्या 20 साल की युवतियों से लेकर 30 साल की उम्र वाली महिलाओं को भी परेशान कर रही है।
हार्मोन से जुड़ा मामला
डॉक्टरों के मुताबिक महिलाओं में भूलने की बीमारी हार्मोनल हेल्थ की समस्या से जुड़ी है। एक लेटेस्ट मेडिकल रिसर्च में महिलाओं में अल्जाइमर के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह हार्मोनल डिसबैलेंस, सेक्स क्रोमोसोम और खराब जीवन शैली के साइड इफेक्ट बताई गई है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। यूनिवर्सटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। )
Comments are closed.