यूनिवर्स टीवी डेस्क। अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय, अविश्वसनीय दुनिया दिखाने वाली जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने लोगों को कई मायनों में चौंकाया है। पानी के अंदर फिल्म के हैरतअंगेज सीन्स से लेकर अपने सभी कलाकारों और जीव जनतुओं के एक्सप्रेशन्स को बारीकी से फिल्माने के तरीकों का खुलासा करने के बाद, अब जेम्स कैमरून की इस फिल्म से एक और खुलासा हुआ है। इस बात को सुनकर सभी लोग काफी हैरान हैं। दरअसल, खुलासा हुआ है कि जेक सुली और नेतीरी के बच्चों में से एक का किरदार मशहूर अदाकारा सिर्गोनी वीवर ने निभाया है। ताज्जुब की बात यह है कि अभिनेत्री की उम्र 73 है और फिल्म में उन्हें महज 14 साल की बच्ची के किरदार में देखा गया है। यह बात जितनी चौंकाने वाली है, इसके पीछे उतनी ही दिलचस्प वजह भी है।
कौन है कीरी?
साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ के बाद इसकी दूसरी कड़ी में जेम्स कैमरून ने फिल्म की कहानी को आग बढ़ाने के लिए इसके दो मुख्य किरदार जेक सुली और नेतीरी के परिवार को भी आगे बढ़ाया है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में जेक सुली और नेतीरी के चार बच्चे दिखाए गए हैं। इनके अलावा दोनों ने एक बच्ची को गोद भी ले रखा है, जिसका नाम कीरी है। कीरी ‘अवतार 2’ के मुख्य किरदारों में से एक है और यही वह किरदार है जिसे सिगोर्नी विवर ने बेहतरीन तरीके से निभाया है। अगर ‘अवतार 2’ में जेक और नेतीरी कीरी के असली माता-पिता नहीं हैं, तो सवाल यह उठता है कि उसके पेरेंट्स आखिर कौन हैं? तो आपको बता दें, कीरी पहले पार्ट में दिखाई गई डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टस की बेटी हैं, जिसे जेक ने गोद लिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘अवतार 2’ में सिगोर्नी विवर ने ही अपनी बेटी कीरी का किरदार निभाया है।
क्यों जेम्स ने कीरी ने किरदार के लिए वीवर को चुना?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म के लिए की गई इस अनोखी कास्टिंग के बारे में कुछ दावे किए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, ‘सिगोर्नी विवर को कीरी के इस किरदार के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि पहले पार्ट में डॉ.ग्रेस के मरने के बाद उनका कनेक्शन एवा से जुड़ता दिखाया गया था और अवतार 2 में कीरी का कनेक्शन भी एवा से जोड़ा गया है। यह सिगोर्नी को इस किरदार के लिए चुनने का जेम्स कैमरून का एक बड़ा कारण हो सकता है।’ इस फिल्म में 73 साल की होते हुए भी एक 14 साल की लड़की का किरदार निभाना सिगोर्नी के लिए काफी चैलेंजिंग था क्योंकि उन्हें उसकी के अनुसार रिएक्ट करना था। इस किरदार के लिए इतनी बड़ी उम्र में सिगोर्नी को अपने अंदर चुलबुलापन लाना पड़ा था।
जेम्स कैमरून ने रोल देते हुए क्या कहा?
अभिनेत्री ने अपने द्वारा निभाए गए इस रोल के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। सिगोर्नी वीवर ने बताया था कि, ‘हम में से बहुत से लोगों को अच्छे से वह उम्र याद होगी जब हमें लगता था कि हम कहीं फिट नहीं हो रहे हैं। हमने यह समझा कि लोगों की बजाय यह लड़की प्रकृति और पेड़-पौधों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है।’ अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें यह रोल देते हुए क्या कहा था, ‘मुझे याद है, जिम ने कहा था कि तुम रियल में जिस तरह बिहेव करती हो, तुम 14 की ही हो, इसलिए तुम यह आराम से कर सकती हो।’
जानिए आखिर किस तरह से सिगोर्नी ने निभाया कीरी का किरादर?
अभिनेत्री ने कीरी का किरदार निभाने के लिए किस तरह से तैयारियां की थी इस बात का खुलासा खुद जेम्स कैमरून ने अपने इंटरव्यू में किया था। जेम्स कैमरून ने बताया था, ‘ एक 14 वर्षीय लड़की का किरदार निभाने के लिए सिगोर्वी वीवर ने बच्चों का माइंडसेट समझा। इसे समझाने के लिए वीवर को युवा लड़कियों के साथ वर्कशॉप कराई गई थी। वहीं फिल्म में कीरी द्वारा की गई उछल-कूद, पानी के अंदर के सभी सीन्स बॉडी डबल के द्वारा कराए गए हैं।’ इतना ही नहीं जेम्स कैमरून ने यह भी खुलासा किया कि यह रोल निभाते-निभाते सिगोर्नी पूरी तरह से बच्ची बन गई थीं।
Comments are closed.