अलीपुरदुआर : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के चालता तला इलाके में माल से लदी एक लॉरी खाई में पलट गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है। शामुकतला रोड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय सूत्रों के अनुसार टूटी फूटी सड़क व कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहन नियंत्रण खोकर खाई में गिर गया। लॉरी कोलकाता से गुवाहाटी जा रही थी। लॉरी नेशनल हाईवे से 30 फीट नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि लॉरी चालक बाल-बाल बच गया।
Comments are closed.