Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘बहुत मार खाता था’, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर सुनाई अब ये अनकही बात

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 में पहले बड़ों संग मस्ती करते थे और अब जूनियर केबीसी में बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में सवाल-जवाब के सिलसिलों के बीच बिग बी कंटेस्टेंट से उनकी पर्सनल लाइफ के मजेदार किस्से सुनते हैं और कभी- कभी खुद से जुड़े हुए अनुसने किस्से भी शेयर करते हैं। केबीसी के हालिया एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसी ही बात बता दी कि सुनने वाले हैरान रह गए।
जूनियर कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चे हॉट सीट पर बैठ अपनी किस्मत आजमाते हैं। बच्चों का आत्मविश्वास और उनका अंदाज देख बिग बी भी कई बार हैरान रह जाते हैं। शो के बीते एपिसोड में काश्वी शर्मा नाम की नन्ही कंटेस्टेंट शहंशाह के सामने हॉट सीट पर बैठीं। सवालों के बीच में बिग बी ने काश्वी का रिपोर्ट कार्ड पड़ा, जिसमें उनके पसंद- नापसंद के बारे में लिखा था।
कम हाइट से नफरत पर पूछा सवाल
काश्वी शर्मा के रिपोर्ट कार्ड में एक बात ने अमिताभ बच्चन का ध्यान अपनी ओर खींचा कि उन्हें छोटे कद से परेशानी है। इसके बाद बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा कि आखिर उन्हें अपनी कम हाइट से नफरत क्यों हैं। इस पर काश्वी ने जवाब दिया कि वो अपने क्लास में सबसे छोटी हैं। कंटेस्टेंट की इस बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे कद कद का किस्सा शेयर किया।
बिग बी ने सुनाई अपनी कहानी
बिग बी ने बताया कि स्कूल के दिनों में लंबे होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, “हमारे स्कूल में बॉक्सिंग बहुत जरूरी थी और क्योंकि मेरी हाइट ज्यादा थी तो मुझे सीनियर्स की लिस्ट में डाल दिया गया था। बहुत मार खाता था मैं स्कूल में सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं लंबा था।”
केबीसी 14 का आखिरी एपिसोड इस दिन होगा टेलीकास्ट 
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का आखिरी एपिसोड 30 दिसंबर को टेलीकास्ट होगा। शो की शुरुआत इस साल 7 अगस्त को हुई थी। साल के खत्म होते-होते केबीसी 14 भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में आखिरी हफ्ता फैंस के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के लिए भी इमोशनल होने वाला है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.