सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में रंगारंग शोभायात्रा के साथ 14वां उत्तर बंगाल पौष मेले का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से जुलूस शुरू हुआ। जो हिलकार्ड रोड की परिक्रमा करते हुए वापस मेला मैदान में आकर समाप्त हुआ। उत्तर बंगाल की शान है उत्तर बंगाल पौष मेला। इस मेले के माध्यम से उत्तर बंगाल की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला जाता है। शोभायात्रा के दौरान जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किये गये। साथ ही उत्तर बंगाल के अलग-अलग लोगों की अलग-अलग तरह की पिठेपुली सहित विभिन्न व्यंजन पड़ोसे जायेंगे। मालूम हो कि यह मेला आज से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगा।
Comments are closed.