Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

क्रिसमस के रंग में रंगा डुआर्स का मधु चाय बगान, सात साल बाद खुले बगान में व्यापकस्तर पर चल रही है तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरदुआर । इस वर्ष अलीपुरदुआर के कालचीनी मधु चाय बागान के कर्मचारी क्रिसमस को अतिरिक्त हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, क्योंकि यह चाय बागान सात सालों के बाद खुला है। चूंकि पिछले सात सालों से बगान बंद था, इसलिए वहां के मजदूर व निवासी हर उत्सव को मन में उदासी लेकर क्रिसमस भी मनाते थे। पिछले सात साल से गार्डन बंद होने के कारण क्रिसमस को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था। लेकिन इस साल बगान में अलग ही तस्वीर है। वहां के मजदूरों का रोजगार फिर से शुरू हो जाने के कारण परिवारों में खुशियां लौट आई हैं और लोगों के चेहरे पर अब मुस्कान है।
मधु चाय बागान का चर्च भी क्रिसमस के लिए सभी सज गए हैं। अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं क्योंकि कुछ ही घंटों में पूरी दुनिया क्रिसमस का लुत्फ उठाएगी। मधु चाय बगान चर्च के पादरी संतोष लोहार ने कहा कि हर साल हम प्रभु यीशु से प्रार्थना करते थे कि वह जल्द ही बगीचा खोल दें, प्रभु ने हमारी प्रार्थना सुन ली। इस साल हम यीशु से प्रार्थना करेंगे कि बगान अच्छा चले।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.