Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बागडोगरा हवाई अड्डे पर मृत 16 जवानों को अर्पित किये गए पुष्पचक्र, पैतृक स्थान के लिए भेजा गया पार्थिव शरीर

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिक्किम में दुखद सड़क हादसे के शिकार 16 जवानों का शव शनिवार दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। जवानों के पार्थिव शरीरी को बागडोगरा एयरपोर् से हवाई और सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थान भेजा गया। इससे पहले सभी जवावों को बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पुष्पचक्र अर्पित किये गए
सर्वविदित है कि उत्तरी सिक्किमके जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया है। सिक्किम में हुए इस हादसे में यूपी के रहने वाले चार जवान शहीद हुए हैं।
सिक्किम में हुए इस हादसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले चरण सिंह, एटा के रहने वाले भूपेंद्र सिंह, उन्नाव के रहने वाले श्याम सिंह यादव और मुजफ्फरनगर के रहने वाले लोकेश कुमार शहीद हुए हैं। वहीं जवानों के शहीद होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकाट किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। भारत के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। “


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.