Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चार हजार परिवारों को जल्द मिलेगा शुद्ध पेयजल, विधायक ने किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के कई क्षेत्रों में पानी का पाइप व पानी का नल तो लगा गया है, लेकिन उस नल से पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं मिलती है। इलाके के लोग आए दिन आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। मालदा के चांचल 1 प्रखंड के मोकदमपुर गांव के निवासी सर्दी, गर्मी और बरसात समेत 12 महीने पानी की भीषण किल्लत से जूझ रहे थे। विधायक निहार रंजन घोष ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मैदान में उतरे। राज्य सरकार की ‘जलस्वप्न’ परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 4,000 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की पहल की।
चांचल के विधायक निहार रंजन घोष ने शनिवार को इलाके में शुद्ध पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। माकदम पुर गांव के ग्रामीण क्षेत्र में पीएचई कार्यालय में पानी की आपूर्ति के लिए पेयजल टंकी पहले ही लगाई गई है। वहां से पाइप के जरिए शुद्ध पेयजल घरों तक पहुंचेगा। चांचल तृणमूल कांग्रेस के विधायक निहार रंजन घोष ने शुक्रवार को रिबन काटकर और नारियल फोड़कर जल परियोजना का शिलान्यास किया। मौके पर चाचोल के महकमा शासक कल्लोल राय, चाचोल के ब्लॉक 1 के वीडियो समीरन भट्टाचार्य, पीएचई के मालदा प्रखंड के अभियंता मो. मुस्तफा, चांचोल पंचायत समिति सदस्य अमितेश पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.