Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू : हावड़ा से मालदा होते हुए पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। 30 दिसंबर से उत्तर बंगाल रेलवे ट्रैक पर अत्याधुनिक हाइपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी। बंदे भारत ट्रेन ने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह बंदे भारत ट्रेन हावड़ा से तय समय 10 बजकर 50 मिनट पर मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची। एनजेपी दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तरह ही सप्ताह के दौरान हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बीच में दो स्टॉप देने का विचार किया है। वे बोलपुर और मालदा टाउन हैं। इस बीच, बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रायोगिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
आज सुबह जैसे ही वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची, स्टेशन पर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अधिकारी पहुंचे। उस ट्रेन के सभी मामलों की निगरानी रेलवे के अधिकारियों ने करते हुए लोको पायलट से भी बात चीत की।
इस बीच मालदा के विभिन्न राजनीतिक हलकों व व्यापारी वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के सुबह आने से खुशी जताई हैं। उनके मुताबिक सिलीगुड़ी जाने वाली पदातिक एक्सप्रेस के अलावा मालदा से सिलीगुड़ी के लिए सुबह के समय कोई और ट्रेन नहीं थी। इस ट्रेन के मालदा के ऊपर से गुजरने से व्यावसायिक क्षेत्र में काफी फायदा होगा। इसके लिए जिले के मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रेलवे अधिकारियों की सराहना की है।
पूर्व रेलवे के एडीआरएम मालदा सुजीत कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को बंदे भारत की लॉन्चिंग से पहले ही ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गई है। जनशताब्दी एक्सप्रेस की तरह यह ट्रेन न्यूनतम 70 और अधिकतम 110 हाई स्पीड रेल ट्रकों के साथ चलेगी। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक आठ घंटे में पहुंचाने की पहल की है। यदि यह ट्रेन भविष्य में शुरू की जाती है तो इसमें किस प्रकार का भोजन और अन्य सुविधाएं होंगी इसकी सूचना बाद में अधिसूचना के रूप में दी जाएगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.