रतन टाटा जन्मदिन : सिमी ग्रेवाल को डेट करने वाले टाटा के ‘रतन’ को हुई थी 4 बार मोहब्बत लेकिन आज भी हैं सिंगल
नई दिल्ली। आज टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 85वां जन्मदिन है। रतन टाटा का नाम लेते ही आंखों के सामने एक उदार , हंसमुख, हैंडसम, ऊर्जावान और सकारात्मक व्यक्ति की तस्वीर सामने आ जाती है। रतन टाटा के लिए हमेशा कहा जाता है कि नमक से लेकर कार तक बेचने वाला टाटा के पूर्व चेयरमैन ने हमेशा बिजनेस में दिमाग की जगह दिल का प्रयोग किया है और इसी कारण वो लोगों के दिलों में बसते हैं लेकिन प्यार बांटने वाले रतन टाटा अपनी निजी लाइफ में आज भी सिंगल ही है।
लाइफ में चार बार प्रेम हुआ लेकिन…
उन्होंने आज तक शादी नहीं की लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने मोहब्बत नहीं की, उन्हें अपनी लाइफ में चार बार प्रेम हुआ लेकिन कोई भी रिश्ता शादी की दहलीज तक नहीं पहुंचा। अपनी मोहब्बत की बात उन्होंने कभी भी लोगों से छिपाई नहीं लेकिन हां उन्होंने ये कभी नहीं बताया कि जिन चार लोगों से उन्हें प्यार हुआ था, वो चारों थी कौन?
सिमी ग्रेवाल ने खोला बड़ा राज
खैर रतन टाटा ने तो कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की लेकिन सत्तर-अस्सी के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने जरूर कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो और रतन टाटा एक लंबे रिलेशनशिप में थे।
‘काफी लंबा और अच्छा वक्त बिताया था’
सिमी ने रतन टाटा की खुलकर तारीफ करते हुए कहा था कि ‘हमने एक साथ काफी लंबा और अच्छा वक्त बिताया था। हमारा रिलेशनशिप बहुत शानदार था लेकिन तकदीर का लिखा तो कोई बदल नहीं सकता इसलिए हमारा रिश्ता किसी मुकाम पर नहीं पहुंचा।’
‘रतन बहुत ही सुलझे हुए और बेहतरीन इंसान हैं’
हालांकि सिमी ने ब्रेकअप की वजह तो नहीं बताई थी लेकिन उन्होंने कहा था कि ‘रतन बहुत ही सुलझे हुए और बेहतरीन इंसान हैं, दौलत-शौहरत की बुलंदी पर बैठने वाले रतन के लिए पैसा कभी भी महत्वपर्ण नहीं रहा, वो वही हैं जो सामने से दिखते हैं-उदार, शांत और सकारात्मक’ ।
सिमी- रतन भले ही एक ना हो पाए हों लेकिन ..
आपको बता दें कि सिमी और रतन भले ही एक ना हो पाए हों लेकिन दोनों के बीच आज भी एक बढ़िया रिलेशनशिप हैं। सिमी अक्सर रतन टाटा से जुड़ी बातें या तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कुछ अरसे पहले रतन टाटा अभिनेत्री के चर्चित शो Rendezvous with Simi Garewal में भी आए थे और वहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया था।
‘…लेकिन इसका मलाल नहीं है’
रतन ने खुद वहां कहा था कि ‘उन्हें लाइफ में चार बार मोहब्बत हुई थी लेकिन चारों बार ही रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा लेकिन उन्हें इसका मलाल नहीं है।’
रवि मोहन से की थी सिमी ने शादी
आपको बता दें कि सिमी ग्रेवाल ने मशहूर बिजनेस मैन रवि मोहन से शादी की थी लेकिन ये शादी लंबी चली नहीं और करीब दस साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इस कपल को शादी से कोई बेबी नहीं है, फिलहाल सिमी ग्रेवाल अपने काम में बिजी रहती हैं और कभी-कभी किसी मीडिया इवेंट में नजर आ जाती हैं।
Comments are closed.