Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वर्ल्ड कप में फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, यहां जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने अगले साल होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
पाकिस्तान से होगा भारत का सामना
केपटाउन की पिच पर 12 फरवरी 2023 को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वर्ल्ड कप में के ग्रुप 2 में भारतीय टीम शामिल है। भारत के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम भी इस ग्रुप में शामिल है। हर ग्रुप से दो -दो टीम आगे निकलेगी। जिसके बाद सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था।
टीम में शिखा पांडे की वापसी
भारतीय महिला टीम में वर्ल्ड कप के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। शिखा पांडे ने 14 महीने बाद टीम में वापसी की। वहीं तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन के बाद शिखा ने मेघना सिंह की जगह टीम में जगह ले ली है। हरमनप्रीत एंड कंपनी विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी और फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे। रिजर्व खिलाड़ी- सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रेकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.