Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

फ्रांस में बने बुलेटप्रूफ जार में बंद करोड़ों रुपये के सांप के जहर समेत दो गिरफ्तार, बांग्लादेश से ले जाया जा रहा था नेपाल

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। फ्रांस में बने बुलेटप्रूफ जार में भरकर करोड़ों रुपये के सांप के जहर को तस्करी करने की योजना को वन विभाग ने नाकाम कर दिया। घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कलीमुद्दीन अंसारी (48) इस्लामपुर के खुदीरामपल्ली का रहने वाले है और जुबैर खान (41) आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। माना जा रहा है कि सांप के जहर को कांच के जार में भरकर भारत के रास्ते बांग्लादेश से नेपाल ले जाया जा रहा था। कार्शियांग वन विभाग के घोषपुकुर रेंज ने गुरुवार की रात फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर के मुरलीगंज इलाके से एक मोटरसाइकिल जब्त किया। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सांप के जहर से भरा जार बरामद हुआ।
घोषपुकुर रेंज, 41 बटालियन रानीडांगा के एसएसबी जवानों और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। आरोपियों के पास से सांप के जहर से भरा कांच का जार बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों को घोषपुकुर रेंज लाया गया है। वनकर्मियों के पूछताछ में उन्होंने सांप के जहर की तस्करी करने की बात को स्वीकार किया है। कार्शियांग एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लेने का अनुरोध करते हुए कोर्ट भेजा गया है। सांप का जहर मालदा से लाया गया था। वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस गिरोह में और कौन शामिल है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.