जलपाईगुड़ी। जर्जर सड़क की मरम्मत के अलावा गाजोलडोबा-सिलीगुड़ी रोड पर आने-जाने में हो रही भारी परेशानी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने जलपाईगुड़ी राजगंज ब्लॉक के परमुंडा क्षेत्र में सड़क जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रियों और स्थानीय लोगों को आमबारी से घूमकर सिलीगुड़ी जाने में काफी समय लगता है, क्योंकि गाजोलडोबा में सड़क बदहाल पड़ा है। उसकी मरम्मत की कोई पहल नहीं की जा रही है। प्रशासन से उनकी मांग है कि परिवहन की सुव्यवस्था की जाये।
Comments are closed.