नव वर्ष से पहले अलीपुरद्वार में दो पिस्तौल व दो राउंड कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, सिलीगुड़ी में लाए जा रहे थे आग्नेयास्त्र
अलीपुरद्वार। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक अवैध हथियार कारोबारी को दबोच लिया है। कूचबिहार का रहने अवैध हथियार कारोबारी नवकांत अधिकारी को दो देसी पिस्तौल और दो राउंड कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंश ने बताया कि बीती रात अलीपुरद्वार के सोनापुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन जब्त किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग्नेयास्त्रों को बिक्री के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
Comments are closed.