कूचबिहार। मामला कूचबिहार जिले के माथाभंगा उप-संभाग में केदारहाट इलाके का है। यहां एक बच्चा घर के पास खेत में अकेले खेल रहा था। इसी दौरान उसने कोई गेंद जैसी चीज देखी तो उसे उठा लिया। यह चीज लेकर अभी वह सीधा भी नहीं हुआ था कि उसमें धमाका हो गया।
खेत में खेलते समय यहां मिला था बच्चे को बम
पश्चिम बंगाल के कुचबिहार माथाभंगा में रविवार को बम धमाका होने से एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह धमाका खुले में पड़े एक बम से हुआ है। इसे बच्चे ने गेंद समझ कर उठा लिया था. गनीमत रही कि यह बम बहुत कम इंटेंसिटी का था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि रिहायशी इलाके में यह बम कैसे आया। उधर, इस मामले को लेकर बीजेपी और वाम दलों ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मामला कूचबिहार जिले के माथाभंगा उप-संभाग में केदारहाट इलाके का है। यहां एक बच्चा घर के पास खेत में अकेले खेल रहा था। इसी दौरान उसने कोई गेंद जैसी चीज देखी तो उसे उठा लिया। यह चीज लेकर अभी वह सीधा भी नहीं हुआ था कि उसमें धमाका हो गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कहां से आया बम, बड़ा सवाल
इस घटना को लेकर खुद पुलिस भी उलझ कर रह गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह रिहायशी इलाका है। यहां आपराधिक तत्व भी नहीं हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस इलाके में बम कहां से आया। पुलिस को आशंका है कि यहां का कोई व्यक्ति किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments are closed.