नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में सोमवार को हवा में दो हेलिकॉप्टर्स की आपस में टक्कर हो गई। लोकल मीडिया के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इमरजेंसी सर्विस ने मौके पर 13 लोगों का इलाज किया। यह घटना एक मरीन थीम पार्क के पास हुई। जब हेलिकॉप्टर्स टकराए, तब पार्क में काफी लोग थे। जानकारी के अनुसार, एक हेलिकॉप्टर पर थीम पार्क का लोगो लगा हुआ था।।
अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर जाने वाले ‘सीवर्ल्ड ड्राइव’ मार्ग को बंद कर दिया है। इसके समीप ही ‘सीवर्ल्ड पार्क’ है। क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और चिकित्सक घटना स्थल पर मौजूद हैं। देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है।
आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना तब हुई जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा हेलीकॉप्टर लैंड होने लगा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक विमान तो सुरक्षित लैंड हो गया लेकिन दूसरा पूरी तरह से नष्ट हो गया।
Comments are closed.