सिलीगुड़ी। स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी निगर निगम द्वारा आश्रमपाड़ा स्वामीजी मोड़ में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया गया। समारोह के दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने प्रतिमा का अनावरण किया। डिप्टी मेयर रंजन सरकार के साथ नगरनिगम चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, रामकृष्ण वेदांत आश्रम के महाराजा स्वामी राघवानन्द जी, नगर पालिका के मेयर परिषद एवं पार्षदों सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद मेयर गौतम देव ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी व आदर्शों पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें उनके बताये आदर्शों पर चलना होगा।
Comments are closed.