सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगरनिगम व सुधार समिति की पहल पर झंकार मोड़, सिलीगुड़ी में स्वामी जी की प्रतिमा के चरणों में माल्यार्पण किया व स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
गुरुवार को एक समारोह में मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार अध्यक्ष प्रतुल चक्रवर्ती मेयर पारिषद सोभा सुब्बा व रामभजन महतो बोडो चेयरमैन आलम खान पार्षद पिंटू घोष व सुधार समिति के सदस्यों ने सबसे पहले स्वामीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अपने भाषण में स्वामीजी के संदेश पर प्रकाश डाला। मेयर गौतम देव ने आज के युवाओं से अधिक मेहनत करने और सभी गतिविधियों में आगे आने का आग्रह किया।
Comments are closed.