Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

26 शतक और बना देंगे कोहली बशर्ते..’, भारतीय दिग्गज ने की विराट पर बड़ी भविष्यवाणी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान अपना 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर फिर से फैंस की उन उम्मीदों को जिंदा कर दिया है कि विराट एक दिन 100 शतक लगा देंगे। ऐसा अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं। सचिन के कई रिकॉर्ड विराट ने तोड़ दिए हैं और वे घर में सबसे अधिक एकदिवसीय शतकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर से आगे निकल चुके हैं। अब कुल 46 एकदिवसीय शतकों के साथ, विराट तेंदुलकर के शतकीय रिकॉर्ड से तीन सेंचुरी दूर हैं।
इस मौके पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट की तारीफ की और कहा कि 34 वर्षीय बल्लेबाज अगर 40 साल तक खेलता रहता है तो वह आसानी से शतकों का शतक लगा देगा।
गावस्कर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, अगर वह पांच या छह साल खेलता है तो वह 100 शतकों तक पहुंच जाएगा। सचिन तेंदुलकर 40 साल तक खेले और उन्होंने अपनी फिटनेस बनाए रखी। कोहली अपनी फिटनेस के बारे में बहुत जागरूक हैं। वह अभी भी इस भारतीय टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं।”
गावस्कर को पूरा यकीन है कोहली की फिटनेस को देखते हुए यह आकलन आसानी से लगाया जा सकता है कि वे 40 साल तक खेल लेंगे। वे आज भी 1 को 2 और दो को तीन में बदलने में माहिर हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपने समय में इतने ही तेज थे। आज भी कोहली किसी युवा को टक्कर दे देते हैं बल्कि उससे भी तेज हैं।
‘क्या इंसान है, क्या पारी खेली, शाबास!’ कोहली के प्रचंड शतक के बाद अनुष्का हुईं दिल-दिल’क्या इंसान है, क्या पारी खेली, शाबास!’ कोहली के प्रचंड शतक के बाद अनुष्का हुईं दिल-दिल
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली, जो चार पारियों में उनका तीसरा शतक था। ये खराब फॉर्म की पहली ऐसी पारी थी जिसमें कोहली पूरे प्रचंड फॉर्म में दिखे क्योंकि उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी। इससे पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में दबाव भरी रणनीतिक पारी खेल चुके थे लेकिन तिरुवनंतपुरम में तीसरे एकदिवसीय मैच में खेली गई पारी वाकई में विराट थी और ऐसी पारियों को कोहली अपने सबसे बेहतरीन दौर में अंजाम दिया करते थे।
कोहली के 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक और 46वें वनडे शतक के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 390 रनों का स्कोर बनाया। भारत ने वह सीरीज 3-0 से जीती और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन ही मैचों की वनडे सीरीज फिर से शुरू होने जा रही है जहां कोहली पर दोबारा नजरें होंगी क्योंकि वे जिस तरह की फॉर्म में हैं उसको देखते हुए मौजूदा सीरीज में भी कुछ शतक आने की उम्मीदें हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.