प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए फांसीदेवा पहुंचा केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल, हुई झड़प
सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए केंद्र से दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहले ही दार्जिलिंग जिले में आ चुका है। मंगलवार की सुबह इस केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य फांसीदेवा के टाम बाड़ी इलाके में गए। उन्होंने वहां जाकर इलाके के लोगों से बातचीत की और सब समस्यायों को जानने की कोशिश की।
उधर, केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जैसे ही उस इलाके में पहुंचे तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिन लोगों को योजना में पक्का मकान मिलना था, उनके नाम जानबूझकर काटे गए हैं। और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट होने लगी। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
Comments are closed.