मालदा। मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मां की मौत के बाद जरूरतमंद परिवार के बेटे मोथाबाड़ी के कुरियाटाइड निवासी माहिराब हक इस बात को लेकर चिंतित था कि शव को घर कैसे ले जाया जाए। अंत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएसवीपी पुरंजय साहा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
माहिराब ने बतया कि एमएसवीपी की मदद से उन्हें मुफ्त में शव वाहक गाड़ी मिली और वे रात में मां के शव को घर ले जा सके। मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मोथाबाड़ी के कुरियाटाइड निवासी रेजिना बेवा (85) को 22 दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उसी समय से वृद्धा मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार रात इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। इसके बाद शव को घर ले जाने में लाचार उसका बेटा माहिराब हक को अस्पताल के एमएसवीपी ने मदद की।
Comments are closed.