Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर फिर से हुआ पथराव : सीएम ममता पर बरसे सुकांत, पूछा- दीदी कब तक ऐसा चलेगा ?, दें सुरक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पश्चिम बंगाल में फिर से पथराव की घटना घटी है। इस साल की शुरुआत से ही देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने इस माह के आरंभ में अपना सफर शुरू किया था, लेकिन वंदे भारत पर शुरू से ही हमले हो रहे हैं। खिड़की के शीशे बार-बार टूट रहे हैं। हालांकि, अधिकांश हमले उत्तरी बंगाल में हुए हैं, सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक और हमला हुआ। पत्थर फेंके गए. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक हमला डालखोला और टितला के बीच हुआ है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया है कि दीदी कब तक ऐसा चलेगा, सुरक्षा दें।
हालांकि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, भारत एक्सप्रेस शाम करीब 5:55 बजे मालदा शहर में दाखिल हुई, लेकिन, वहां प्रवेश करते ही आरपीएफ ने देखा कि ट्रेन के सी-6 कक्ष की सीट संख्या 70 और 72 के पास एक खिड़की का शीशा टूटा हुआ है।
सुकांत मजूमदार ने ममता पर बोला हमला, कहा- ट्रेन को दें सुरक्षा
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में डालखोला स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर फिर हमला हुआ। यात्रियों के जीवन को आसान बनाने में केंद्रीय सरकार के प्रयासों को रोकने के लिए यह स्पष्ट रूप से इस ट्रेन पर एक सुनियोजित हमला है।कब तक ऐसा चलेगा दीदी?कब जागोगे और सुरक्षा सुनिश्चित करोगे?”
बंगाल में बार-बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटी है घटना
इस खबर के फैलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि एक अन्य सूत्र के मुताबिक, एक यात्री ने रेलवे को हमले की सूचना शाम साढ़े चार बजे के करीब दी। उसके बाद रेलवे पुलिस ने मालदा में प्रवेश करने वाली ट्रेन की चेकिंग की। शांतिनिकेतन स्टेशन पर आरपीएफ के एक कर्मी ने कहा, “हमें सबसे पहले मालदा से खबर मिली. माना जाता है कि यह हमला डालखोला और टिटला के बीच हुआ था.”बता दें कि इस साल की शुरुआत में हावड़ा-जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत शुरू हुई थी। इस लग्जरी ट्रेन पर सफर के दूसरे दिन हमला किया गया, मालदा के समसी के कुमारगंज के पास ट्रेन पर कथित तौर पर पथराव किया गया. दरवाजे का एक शीशा टूटा हुआ था। इस बाद लगातार पथराव की शिकायतें आ रही हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.