मुंबई में ‘स्पेशल 26’ जैसा कारनामा! फर्जी ईडी अधिकारी बन जौहरी की आंखों में झोंका धूल, करोड़ों रुपये के साथ सोना-चांदी लेकर
मुंबई। कुछ वर्षों पहले एक मूवी आई थी स्पेशल 26, इस पिक्चर की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था। इस मूवी के बाद इसी अंदाज में देशभर में कई चोरियां की गई थीं। अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में कुछ बदमाशों ने लूट की एक ऐसी घटना को अंजाम दिया कि लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ याद आ गई। बदमाशों ने फर्जी ईडी अधिकारियों का चोला पहनकर एक व्यापारी के दफ्तर में छापेमारी की और करोड़ों का सामान लूटकर चलते बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैरतअंगेज वारदात को कुल 4 अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। चारों व्यक्ति ‘ईडी अधिकारी’ होने का दावा करते हुए पीड़ित के कार्यालय में घुसे, उसके परिसर पर छापा मारा और 1.70 करोड़ रुपये का 3 किलो सोना और 25 लाख रुपये नकद ले गए।
एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई
आरोपियों की हिम्मत की अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि उन्होंने शिकायतकर्ता व्यापारी के दफ्तर में एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई थी। लूटपाट की इस वारदात में आरोपियों ने कुल 25 लाख रुपये कैश और 3 किलो सोने पर हाथ साफ किया। आरोपियों द्वारा लूटे गए सोने की कुल कीमत 1.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने जल्दी से घटना को अंजाम दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 506 (2) और 120 B के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों में बताया की सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘स्पेशल 26’ में फर्जी अफसर बनकर इसी तरह छापे मारे जाते थे और बड़ी रकम पर हाथ साफ कर लिया जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर ली है।
Comments are closed.