Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

विमेंस प्रीमियर लीग की टीमों की हुई घोषणा, 4669.99 करोड़ की लगी बोली, कमाई में तोड़ा IPL का रिकॉर्ड, पहले सीजन की बीडिंग में बटोरे हजारों करोड़ रुपए

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई ।वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए तैयार हो जाइये। इसका आगाज होने वाला है। बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसके नाम का ऐलान कर दिया है- वुमेंस प्रीमियर लीग, यानी WPL, जिस नाम से यह लीग बहुत मुमकिन है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह सुर्खियां बटोरेगी। WPL को धरातल पर लाने का जोरदार आगाज हो चुका है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि WPL ने IPL के 2008 के पहले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टोटल बीडिंग से 4669.99 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। उन्होंने इसे महिला क्रिकेट के क्षेत्र में एक क्रांति बताया है।
महिला प्रीमियर लीग के लिए कुल 4669.99 करोड़ की बोली लगी है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है। महिला प्रीमियर लीग में RCB और अडानी समेत बड़ी कंपनियों ने बोली लगाकर टीमें खरीदी है। महिला आईपीएल टीम के ऑक्शन में बीसीसीआई को 4666.99 करोड़ रूपये की कमाई हुई है। बता दें कि 5 टीमों का महिला प्रीमियर लीग मुंबई में खेला जाना है।
बोर्ड के सचिव ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि यह महिला क्रिकेट के अलावा पूरे खेल जगत के आज तक के सफर को बदलने वाला कमद साबित होगा। WPL आने वाले वक्त में वुमेंस क्रिकेट में हर जरूरी सुधार करेगा और इससे महिलाओं के लिए बेहतर माहौल तैयार होगा जिससे हर स्टॉकहोल्डर को फायदा होगा।
महिला प्रीमियर लीग में शामिल टीमें इस प्रकार हैं.
1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD, मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.