जयपुर। राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक के एक दो बड़े हादसे हो गए हैं। एमपी के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो और राजस्थान के भरतपुर में 1 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसे में विमानों के परखच्चे उड़ गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक, भरतपुर में क्रैश हुए फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी। वहीं, मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयर बेस से टेक ऑफ किया था। भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
भरतपुर में एक हेलिकॉप्ट्रर के क्रैश के विषय में बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन, ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (विस्तृत खबर का इंतज़ार है)
Comments are closed.