कैंसर से बचाव के लिए नुक्कर नाटक का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

Share

कूचबिहा। कैंसर से बचाव के लिए पथ जागरुकता शिविर व नुक्कर नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कार्किनोस हेल्थकेयर और कूचबिहार थिएटर ग्रुप के सौजन्य से किया गया है। कूचबिहार शहर में 3 स्थानों का चयन कर इस कार्यक्रम को किया गया। कूचबिहार शहर से सटे नतुनबाजार, कूचबिहार महाराजा नर्सिंग होम और कूचबिहार अमतला क्षेत्र में यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में कार्किनोस हेल्थकेयर की ओर से रितम पाल चौधरी, कनिका सिंह, बिस्वजीत बर्मन, डॉ. प्रद्युत साहा, कूचबिहार थिएटर ग्रुप के पूर्वाचल दास गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram