Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भूकंप के भीषण झटके से तुर्की से लेकर सीरिया तक ‘प्रलय’, 1000 लोगों के मरने की आशंका, वीडियो

- Sponsored -

- Sponsored -


कंप के भीषण झटके से तुर्की से लेकर सीरिया तक ‘प्रलय’, 1000 लोगों के मरने की आशंका, वीडियो
यूनिवर्स टीवी डेस्क। भूकंप के विनाशकारी झटके से तुर्की से लेकर सीरिया तक भयानक तबाही मची है। रिक्‍टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप से अब तक तुर्किए और सीरिया में कुल 757 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसमें सीरिया में 237 और तुर्किए में 520 लोग शामिल हैं. वहीं, 3 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग माल्टा और सेनलुइर्फ़ा के शामिल हैं. तुर्किए के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई. राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। सैकड़ों की तादाद में लोगों के घायल हुए हैं। मरने वालों का यह आंकड़ा 1000 तक पहुंच सकता है। दोनों ही देशों के कई शहरों में सैकड़ों घर ढह गए हैं और बड़ी संख्‍या में लोग इसके मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इस वजह से मरने वालों का यह आंकड़ा अभी बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है। भूकंप का यह जोरदार झटका दक्षिणी-पूर्वी तुर्की में आया जो सीरिया सीमा के पास है। इसका असर सीरिया के भी कई शहरों में पड़ा है। कई वर्षों से चल रहे युद्ध से तबाह हो चुके सीरिया में इस भूकंप ने भी कहर बरपाया है। अब तक करीब 100 लोगों के मरने की खबर है।
एक के बाद एक भूकंप के झटकों से कई शहर तबाह
तुर्की में जहां गाजीआनटेप शहर को भूकंप ने तबाह कर दिया है, वहीं सीरिया में अलेप्‍पो शहर को भूकंप बर्बाद कर दिया है। अमेरिका के जिओलॉजिकल सर्वे ने कहा कि यह भूकंप का झटका रिक्‍टर पैमाने पर 7.8 आंका गया है। इस भूकंप का केंद्र गाजीआनटेप शहर से 33 किमी की दूरी पर 17.9 किमी की गहराई में था। इससे तुर्की के 10 शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है। तुर्की के गृहमंत्री ने कहा है कि इन शहरों में बहुत बड़ी तादाद में इमारतें तबाह हो गई हैं। इसके मलबे में बहुत बड़ी तादाद में लोग फंसे हुए हैं। भूकंप से बचे लोग अब अपनों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इस भूकंप के 10 मिनट बाद एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6.7 थी।
मलबे के नीचे दबे सैकड़ों लोग, राहत बचाव तेज
तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव टीमों को रवाना कर दिया गया है। वहीं सीरिया के विपक्षी सिविल डिफेंस ने कहा है कि विद्रोहियों के कब्‍जे वाले इलाके में हालात बहुत ही खराब हैं। उन्‍होंने कहा कि पूरी की पूरी बिल्डिंग ही गिर गई है और बहुत बड़ी तादाद में लोग इसमें फंसे हुए हैं। तुर्की ने कहा है कि सानलीउर्फा, दियाबकीर, अदाना, अदियमान, माल्‍तया, ओसमानिये, हटाय और किलिस शहरों में भारी तबाही हुई है। तुर्की ने सर्वोच्‍च स्‍तर का अलर्ट जारी किया है और दुनिया से मदद की गुहार लगाई है।
तुर्की में खराब मौसम, बचाव में आ रही बाधा
तुर्की में खराब मौसम से राहत और बचाव कार्य में बहुत परेशानी हो रही है। तेज हवाओं की वजह से इस्‍तांबुल और अंकारा से पूर्वी इलाके के लिए उड़ानें रद कर दी गई हैं। इन शहरों में भारी बर्फबारी भी हो रही है। इससे राहतकर्मी प्रभावित शहरों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। भूकंप से बहुत ज्‍यादा प्रभावित गाजीआनटेप शहर में बहुत ज्‍यादा बर्फ पड़ी हुई है। इन शहरों में जो लोग बचे हुए हैं, वे घरों में जाने से डर रहे हैं। यही वजह है कि उन्‍हें भारी बर्फबारी के बीच खुले में खड़े रहना पड़ रहा है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने मदद का ऐलान किया है।
‘तुर्की में पहले कभी नहीं देखी ऐसी तबाही’
गाजीआनटेप शहर के लोगों का कहना है कि भूकंप की वजह से इमारतें ऐसे हिल रही थीं, जैसे कोई बच्‍चा पालने में हिलता रहता हो। एक निवासी इरडेम ने कहा कि मैंने अपने 40 साल के जीवन में पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि कम से कम 3 बार ऐसा हुआ जब इमारतें बुरी तरह से हिल गईं। हर कोई अपनी कार में बैठा हुआ है और उन जगहों पर जाने की कोशिश कर रहा है जहां खुला स्‍थान हो। पूरे शहर से लोग अपने घरों से बाहर आ चुके हैं।
मिस्र तक महसूस किए गए झटके
भूकंप के झटके मिस्र की राजधानी काहिरा तक महसूस किए गए। अतमेह कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने बताया कि कदौर ने कहा, ‘हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। हम बेहद दबाव में हैं।’ भूकंप के बाद करीब छह झटके महसूस किए गए। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों में जाने से बचने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालना और उन्हें अस्पताल पहुंचाना है।’ तुर्किये के मालात्या प्रांत के गवर्नर हुलुसी साहिन ने बताया कि कम से कम 130 इमारतें ढह गईं। दियारबाकिर शहर में कम से कम 15 इमारतें ढह गईं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.