जलपाईगुड़ी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी दिव्य विश्वविद्यालय के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जलपाईगुड़ी में शिव जयंती उत्सव मनाया। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पापिया पाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं ।
जलपाईगुड़ी के शिल्पसमितिपाड़ा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अपने भवन में शनिवार को शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के सैकड़ों भाई-बहन मौजूद रहे।
चेयरपर्सन पापिया पाल ने ईश्वरीय चिंतन से लोगों में शांति का संदेश फैलाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। इस दिन ब्रह्माकुमारी केंद्र में शिव चतुर्दशी का पर्व भव्य तरीके से मनाया गया। जलपाईगुड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पपिया पाल के अलावा पीएफ कमिश्नर और ब्रह्माकुमारी सेंटर के भाई-बहन भी कार्यक्रम में मौजूद थे। पपिया पाल ने कहा, लोगों को ध्यान और ज्ञान की जरूरत है। यह लोगों में प्रेम की भावना पैदा करता है। इसलिए आइए हम सब एक हों और ब्रह्माकुमारी केंद्र के नियमों से बंधे रहें। ये नियम लोगों को जीवन पथ पर ले जाएंगे।
Comments are closed.