जलपाईगुड़ी। मयनागुड़ी थाना क्षेत्र के उदलाबाड़ी इलाके में रेल कार्य में लगे रेलकर्मियों के जत्थे को ले जा रहे ट्रक की एक बड़े भारी वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गयी। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई है। देखते ही देखते ट्रैक्टर पलट गया और करीब बाईस मजदूर ट्रॉली से दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए है। हालाँकि प्रशासन के तरफ से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही मैनागुरी से पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर जाकर घायलों को बचाया और जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले आए। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक और मौत हो चुकी है। हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
अहले सुबह हुए इस हादसे ने इलाके में सनसनी मचा दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसे जोड़ा बांध के नाम से जाना जाता है और यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है।
Comments are closed.