मालदा। मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके में फिर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मंगलवार को जव उसके गांव में शव आया तो इलाके में मातम छा गया।
मालदा का रहने वाला एक युवक रोजी रोटी कमाने लेने के लिए उड़ीसा गया था। उसे लगा कि बाहर काम करके वह परिवार की आर्थिक तंगी को दूर कर लेगा। लेकिन बदकिस्मती से वह जिंदा वापस नहीं लौट पाया। मंगलवार सुबह तड़के युवक का शव आ गया। वह उड़ीसा के किसी इलाके में काम कर था। उसका शव गांव में आया तो परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। मृतक का नाम सन्नी अली (17) है। वह हरिश्चंद्रपुर थाने के महेंद्रपुर ग्राम पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी था।
Comments are closed.