सिलीगुड़ी। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल 21 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसी तरह सिलीगुड़ी शहर में भी इस दिन अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और शहीद दिवस मनाया गया। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने बाघाजतिन मैदान स्थित शहीद मीनार पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर पारिषद, बोरो चेयरमैन और वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा सिलीगुड़ी के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, बांग्लाबाड़ी संगठनों के सदस्यों ने शहीद मीनार पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को बांग्लादेश के साथ भारत में खास तौर पर पश्चिम बंगाल में बड़े सम्मान के साथ मनाया जाता है।
Comments are closed.