जलपाईगुड़ी । कल देर रात मयनागुड़ी 16/52 बूथ निवासी देबप्रसाद राय के घर में दोपहर करीब 2:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। सूचना मिलते ही मयनागुड़ी फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। आग से घर पूरी तरह से जलकर भस्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस आग लगी मने जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Comments are closed.