स्कूली छात्रों के “मिड डे मील” पर गहराया संकट : राजनीतिक प्रधानाध्यापक संघ ने की कार्य से राहत देने की मांग, दिया ज्ञापन
जलपाईगुड़ी । स्कूली छात्रों के “मिड डे मील” पर संकट गहराता दिख रहा है, क्योंकि जिले के गैर राजनीतिक प्रधानाध्यापक संघ की ओर से मिड डे मील के कार्य से राहत देने की मांग की गई है। जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी कार्यालय में मध्याह्न भोजन के अधिकारियों से मुलाकात कर मिड डे मील ड्यूटी से छूट की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं। जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व गैर राजनीतिक संगठनों के सदस्यों ने मध्याह्न भोजन अधिकारी से मुलाकात कर इस भारी भरकम कार्य से राहत की मांग की।
शिक्षकों की मांग है कि प्रधानाध्यापक की कई जिम्मेदारियों और “मिड डे मील” की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इसके अलावा राज्य में मध्याह्न भोजन को लेकर जगह जगह रोष व्यक्त किया जा रहा है। जहां विभिन्न मामलों में स्कूल के शिक्षकों और एसआई को शो- कॉज किया गया है। इसे लेकर भी संगठन ने नाराजगी जताई है। हालांकि मिड डे मिल के अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
Comments are closed.