दुखद : परीक्षा केंद्र जाने के क्रम में हाथी के हमले में माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत, सीएम ममता ने जताया दुःख
जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले से आज सुबह काफी दुखद खबर आयी। माध्यमिक परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की रास्ते में हाथी के हमले से मौत हो गयी। यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज के मांतादारी क्षेत्र के महाराज घाट इलाके की है।
16 साल का अर्जुन अपने पिता के साथ बाइक पर जिंदगी का पहला बड़ा इम्तिहान देने जा रहा था। सुबह परीक्षा केंद्र जाते समय रास्ते में अचानक जंगल से एक हाथी निकल आया। पिता तो भागने में सफल रहा, लेकिन हाथी बेटे को सूंड उठाकर जंगल में ले गया। बाद में उसे घायल हालत में बचाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेलाकोबा रेंज के वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टाकीमारी निवासी विष्णु दास गुरुवार सुबह अपने बेटे को लेकर माध्यमिक परीक्षा केंद्र के लिए निकले था। परीक्षा केंद्र बेलाकोबा केबलपाड़ा हाई स्कूल था। रास्ते में बैकुण्ठपुर के जंगल से एक हाथी पीछा करना शुरू कर दिया। बिष्णु दास भागने में सफल रहा, लेकिन हाथी ने उसकी आंखों के सामने बेटे पर हमला कर दिया। घायल हालत में बेटे को जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से इलाके में शोक और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। घटना के संबंध में रेंजर संजय दत्त ने बताया कि उस सड़क पर हाथियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैकल्पिक रास्ता लेने पर करीब 15 किमी घूम कर जाना पड़ता है। इसलिए ज्यादातर लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं। रेंजर संजय दत्त ने कहा कि स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए हमेशा पहल की जाती है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने ने कहा है कि यह काफी दुखद घटना है और इससे वह काफी मर्माहित है। उन्होंने ने कहा है कि सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और जलपाईगुड़ी के डीएम को पीड़ित परिवार से मिलने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.