Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सौरभ और आतिशी बनेंगे मंत्री, सीएम केजरीवाल ने दोनों का नाम एलजी को भेजा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है। विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों विधायकों का नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है।
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया पद से इस्तीफा
दरअसल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। मनीष और सत्येंद्र के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में दो नए चेहरों को शामिल किए जाने की चर्चा है।
वहीं, सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं देने का उनकी पार्टी का उद्देश्य अपरिवर्तित रहेगा। आनंद ने कहा महज नया चेहरा आ जाने से पार्टी का उद्देश्य नहीं बदलेगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहते हैं।
सिसोदिया की याचिका को कर दिया था कोर्ट ने खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए मंगलवार को इनकार कर दिया था कि यह एक गलत मिसाल स्थापित करेगा। उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं। सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.