Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एडेनोवायरस की व्यवस्था देखने अस्पताल पहुंचे सिलीगुड़ी के विधायक, वायरस की पहचान का कोई तरीका नहीं होने पर जताई चिंता

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। राज्य में एडेनोवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य में वायरस के संक्रमण से कई बच्चों की मौत हो गयी है। इसे देखते हुए सिलीगुड़ी में भी चिंता बढ़ती जा रही है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने बुधवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचकर सिलीगुड़ी में एडेनोवायरस उपचार की स्थिति सहित वहां की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जानकारी मिली है कि कोलकाता के अलावा राज्य में कहीं और इस वायरस की पहचान का कोई तरीका नहीं है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने इस बात को लेकर चिंता जाताई हैं। इस कारण विधायक ने आज अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद विधायक ने अस्पताल सुपर चंदन घोष से मुलाकात की।
शंकर घोष ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण सिलीगुड़ी में कभी भी संक्रमण फैल सकता है। कोलकाता में संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।” सिलीगुड़ी अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी में एडेनोवायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश जारी हैं, लेकिन पहचान प्रणाली नहीं होने के कारण सामान्य उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में इस संक्रमण का ग्राफ नियंत्रण में है, इसलिए बच्चों को लेकर सावधान रहने की जरुरत है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.