Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Kiss के लिए अब किसी की जरूरत नहीं, आ गई किसिंग डिवाइस, दूर बैठे पार्टनर का मिलेगा ‘रियल फील’

- Sponsored -

- Sponsored -


यूनिवर्स टीवी डेस्क। तकनीक इतना आगे पहुंच गई है कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। इसी कड़ी में एक और क्रांतिकारी खोज सामने आई है। इस नई तकनीक के माध्यम से आप दूर बैठे पार्टनर का फील ले सकेंगे। लंबी दूरी के पारनर्स के लिए रियल फील कराने वाला यह डिवाइस चीन में बनाया गया है। इस डिवाइस की चर्चा चीनी  सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। इतना ही नहीं इसकी कई तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.
डिवाइस में मुंह का मॉड्यूल
दरअसल, चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने इस किसिंग डिवाइस का आविष्कार किया है। इस डिवाइस में एक मुंह के आकार का मॉड्यूल है। इसके साथ ही यह ब्लूटूथ और एक ऐप के जरिए फोन से लिंक किया जाता है। फोन को डिवाइस में प्लग करके इसका यूज किया जा सकता है। वायरल तस्वीरों में दिख भी रहा है कि कैसे लोग इसका यूज करते हुए नजर आ रहे हैं।
गति और तापमान को भी फील
असल में इस डिवाइस में सेंसर लगाया गया है ताकि किस करते समय होठों को रियल फील आने लगे। इतना ही नहीं यह डिवाइस होठों के दबाव, गति और तापमान को भी फील कर सकती है। इसीलिए इसे रिमोट किसिंग डिवाइस भी कहा जा रहा है।एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसको बनाने वाले साइंटिस्ट ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और केवल फोन से संपर्क कर सकते थे इसके बाद यह बनाने की विचार आया।
दूर रहकर भी एक दूसरे का फील
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह डिवाइस चीन की ई-कॉमर्स पर मौजूद है और इसकी कीमत 288 युआन (करीब 3400 रुपए) रखी गई है। हालांकि इस डिवाइस को यूज करने के लिए यूजर्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वही काम पार्टनर को भी करना होगा और ऐसे में वे दूर रहकर भी एक दूसरे का फील ले सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.