सिलीगुड़ी । पीने के पानी का नल तो है, लेकिन नल से पानी नहीं आता है। यह स्थिति काफी दिनों से बनी हुई है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से नल का श्राद्ध कार्य किया गया। पेयजल की मांग को लेकर इस नायाब तरीके से विरोध जताते हुए नगरनिगम अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया।
भाजपा द्वारा यह अभिनव प्रदर्शन सिलीगुड़ी नगरनिगम के वार्ड नंबर 15 में किया गया। भारतीय जनता पार्टी 15 वार्ड समिति के सदस्यों ने सोमवार सुबह उस वार्ड के कुछ निवासियों के साथ लेकर यह अनोखा प्रदर्शन कार्यक्रम किया।
भाजपा सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला समिति सचिव राजू साहा ने बताया कि उस वार्ड में कई नलों से काफी दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। नए बोर्ड के आने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। नतीजतन, उन्होंने पीने के पानी की आपूर्ति की मांग के लिए इस नए तरीके से विरोध किया। इस विरोध के माध्यम से उन्होंने उस वार्ड के पार्षद और सिलीगुड़ी नगरनिगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन करने की धमकी दी है।
Comments are closed.