अलीपुरद्वार। चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गेट मीटिंग की गयी। भाजपा के चाय बागान मजदूर संगठन भारतीय चाय मजदूर संघ की ओर से सोमवार सुबह गेट मीटिंग फालाकाटा प्रखंड स्थित तासाटी चाय बागान फैक्ट्री के गेट के सामने हुई। इस गेट मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, जमीन का पट्टा देने और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई है।
बताया जा रहा है कि यह गेट मीटिंग अगले तीन दिनों तक चलेगी और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो भारतीय चाय मजदूर यूनियन के सदस्य फिर से गेट मीटिंग में शामिल होंगे। इस गेट मीटिंग में मजदूर नेता आनंद महली, महादो उरांव, राजेन महली, जालसू पन्ना सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.