Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

iPhone यूजर्स के लिए apple के तरफ से एक नया तौफा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली : Apple ने आपने iphone 13 और iphone 13 Pro सीरीज को लांच करने के घोषणा कर दी है। ये फोन भारत समेत अन्य देशों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा है। साथ ही 17 सितंबर से लोग इनकी बुकिंग भी कर सकते है ।iPhone 13 के चार मॉडल- iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max घोषित किए गए हैं। इन मॉडल्स को 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

बता दे की iPhone 13 Mini की कीमत 69,900 रुपये से शुरू और iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है वही iPhone 13 Pro 1,19,900 रुपये से शुरू और
iPhone 13 Pro Max: 1,29,900 रुपये से शुरू है।

iPhone 13 में 5.4-इंच और iPhone 13 mini में 6.1-इंच डिस्प्ले है। ये पांच नए कलर में उपलब्ध होंगे – पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड। दोनों प्रो मॉडल्स को चार नए कलर – ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू में लॉन्च किया गया है। चार नए iPhone मॉडल Apple के नए A15 Bionic चिपसेट से लैस हैं। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 4-कोर जीपीयू के साथ A15 बायोनिक है, जबकि आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 5-कोर जीपीयू है। हालाकि इन सब मॉडल्स के कैमरे में कुछ बदलो किए गए है और इनकी बैटरी में भी सुधार किए गए है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.