Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

इंडियन टीम के कफ्तान विराट कोहली ने छोड़ी T-20 की कप्तानी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के कफ्तान विराट कोहली ने T-20 मैच की कफ्तानी छोड़ने का एलान किया।उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट डालकर साझा किया। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देने का फैसला किया है। हालांकि वह बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे.

विराट कोहली ने अपने इस पोस्ट में सभी का शुक्रिया भी अदा किया। साथ ही विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा सहित कई साथियों से सलाह लेने के बाद यह फैसला किया है। कोहली ने यह भी कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। कोहली ने कप्तानी छोड़ने का कारण कार्यभार प्रबंधन बताया।हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.