मालदा। आज 16 मार्च को हायर सेकेंडरी की अंग्रेजी की परीक्षा थी। रिपन सिंह नाम का एक हायर सेकेंडरी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र आइहो हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा। स्कूल के गेट पर पहुंचा तो पाया कि उसके बैग में न तो एडमिट कार्ड है और न ही रजिस्ट्रेशन। प्रत्याशी रिपन ने बताया कि उनका घर बुलबुलचंडी की डोलमालपुर कॉलोनी में करीब 5 किमी दूर है। इधर बिना एडमिट कार्ड के उसे स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया। कहा गया कि यदि आप किसी तरह जल्द से जल्द प्रवेश पंजीकरण ला सकते हैं तो आप परीक्षा पूरी कर सकते हैं। यह कहकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाता है। ड्यूटी पर उपस्थित सिविक वालंटियर ने तुरंत उसकी मदद करने की पहल की।
सिविक वालंटियर ने तुरंत कोलकाता के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बिधान सरकार को फोन किया। बिधान सरकार इस समय छुट्टी पर बुलबुलचंडी के घर पर था। बिधान को खबर लगते ही वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर डोलमालपुर कॉलोनी की ओर रवाना हो गया। वहां से एडमिट कारकड व पंजीकरण लेकर स्कूल जल्दी समय पर पहुंच जाता है। फिर रिपन की अंग्रेजी की परीक्षा में कोई बाधा नहीं रही। उस कोलकाता पुलिस विधान सरकार को परीक्षा केंद्र पर आए रिपन के माता-पिता ने धन्यवाद।
Comments are closed.