Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चांचल में कलवर्ट व सब मार्शिवल का हुआ शिलान्यास, स्थानीय लोगों ने जताई ख़ुशी

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा । मालदा जिले के चांचल 1 ब्लॉक की चांचल ग्राम पंचायत के साहेबगंज गांव में मालदा जिला परिषद सदस्य मोहम्मद समीउल इस्लाम ने एक कलवर्ट व सब मार्शिवल का शिलान्यास किया। गुरुवार की शाम एक छोटे से समारोह में इस पुलिया व सब मार्शल का शिलान्यास किया गया। पुलिया के कार्य के लिए लगभग 4 लाख 80 हजार रुपये और सब मार्शिवल के लिए 2 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। स्थानीय निवासी खुश हैं कि दो परियोजनाएं शुरू हुई है। शिलान्यास समारोह में मोहम्मद समीउल इस्लाम के अलावा स्थानीय तृणमूल नेताओं के साथ गांव के निवासी भी मौजूद थे।
मोहम्मद समीउल इस्लाम ने कहा कि इलाके के लोग ममता बनर्जी के विकास से खुश हैं और इस सरकार के साथ हैं। साहेबगंज गांव के निवासियों ने कलवर्ट व सब मार्शिवल बनाने के लिए मोहम्मद समीउल इस्लाम का आभार व्यक्त किया


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark