आजादी के 75 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं गढ़ियालतारी इलाके के लोग, तृणमूल छोड़ भाजपा का थामा दामन
जलपाईगुड़ी । क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है, इस आरोप पर कई परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। आजादी के 75 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं धूपगुड़ी प्रखंड के झाड़ अल्टा 1 ग्राम पंचायत के गढ़ियालतारी इलाके के लोग।
राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि राज्य में हर जगह विकास पहुंचा है। हालांकि, जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी प्रखंड के झाड़ अल्टा 1 ग्राम पंचायत के गढ़ियालतारी इलाके में तस्वीर थोड़ी अलग है। गढ़ियालटारी के सिंह पाड़ा में करीब 25-30 परिवार रहते हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा है, सड़क, पेयजल की सुविधा नहीं दी गई है। लिहाजा गढ़ियालतारी सिंह पाड़ा इलाके के सैकड़ों लोग रविवार की शाम तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा। धूपगुड़ी के विधायक बिष्णुपद राय, धूपगुड़ी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष कमलेश सिंह राय सहित अन्य भी उपस्थित थे। पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी का माहौल है।
Comments are closed.