जन्मदिन पर अंतिम संस्कार की पार्टी : 20s को किया दफ्न, केक पर लिखवाया RIP, लड़की ने अजीबोगरीब अंदाज में मनाया बर्थडे
डेस्क। आजकल बर्थडे भी धूमधाम से मनाने का चलन बढ़ गया है, जिसमें सैकड़ों मेहमानों को इनवाइट किया जाता है और किसी शादी जैसी बड़ी पार्टी का आयोजन होता है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अनोखे और अजीबोगरीब तरीके से भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं।उन्हीं में से एक है हेली हरनुम (Hailey Harnum) नाम की एक लड़की। उसने अपना 30वां बर्थडे ऐसे अजीबोगरीब तरीके से मनाया है कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, हेली ने ‘अंतिम संस्कार’ थीम पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उसने रंग-बिरंगे गुब्बारे और बैनर्स लगाने के बजाय काले और सफेद रंग के गुब्बारे और बैनर्स लगाए। यही नहीं, उसने अपने केक पर RIP भी लिखवा दिया। इसके अलावा हेली ने अपने बर्थडे पर काले रंग की ड्रेस भी पहन रखी थी यानी उसने अपना बर्थडे इस अंदाज में सेलिब्रेट किया जैसे कि वो किसी अंतिम संस्कार में शामिल हुई हो।
सोशल मीडिया पर हेली और उसके बर्थडे केक की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हेली ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उसका बर्थडे केक भी बिल्कुल काले रंग का है और केक के ऊपर लिखा है, ‘RIP 20s’. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वायरल हुआ है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेली का कहना है कि उसने अपने 20s के स्टाइल को हमेशा-हमेशा के लिए दफ्न करने के लिए इस अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। सोशल मीडिया पर हेली का हेली का अनोखा अंदाज देख कर कुछ यूजर्स उसे जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये तो गजब की थीम है, उन्होंने तो ऐसा कभी सोचा ही नहीं था। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि वो भी अंतिम संस्कार के थीम वाली पार्टी करना चाहते हैं। इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि ‘यह 30वें बर्थडे के लिए शानदार थीम है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘दो हफ्ते पहले मैंने भी अपना 30वां बर्थडे मनाया था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी प्लान नहीं किया था’।
Comments are closed.