जम्मू। चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते व ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ जैसे भजन गाते हुए चढ़ाई चढ़ रहे हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। यात्रा मार्ग पर साफ -सफाई के विशेष प्रबंधों सहित खाने-पीने का भी उचित प्रबंध किया गया है।
शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों से वातावरण हुआ भक्तिमय
नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से वैष्णो देवी भवन पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में प्रतिदिन विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ देश की खुशहाली की कामना की जा रही है। सोमवार को महायज्ञ के छठे दिन एस.डी.एम. भवन सुधीर बाली ने महायज्ञ में आहुतियां डालते हुए देश की खुशहाली की कामना की।
Comments are closed.