डेस्क। अगर आप भी अजय देवगन के फैन है तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे है। इसके अलावा अजय की 10 और अपकमिंग फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाएंगी।
आपको बता दें कि अजय देवगन की आने वाले समय में करीब 10 फिल्में रिलीज होगी। इसमें से कुछ की शूटिंग पूरी हो गई है और कुछ की जारी है। इनमें से कुछ फिल्में इसी साल और कुछ अगले साल रिलीज होगी। इन फिल्मों के जरिए अजय बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार से टक्कर लेते नजर आएंगे।
अजय देवगन की पहली फिल्म भोला, जोकि साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है, 31 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ तब्बू लीड रोल में है। इसे अजय ने खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है।
अजय देवगन डायरेक्टर नीजर पांडे की फिल्म औरों में कहां थम था में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू लीज रोल में हैं। ये थ्रीलर रोमांटिक फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन एक बार फिर नजर आएंगे। रोहित, अजय लेकर फिल्म सिंघम 3 बना रहे है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी। फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से टकराएंगी।
रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 पर भी काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार कुछ खास होगा। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। यह फिल्म बाकी पार्ट्स की तरह मल्टी स्टारर होगी।
इसी साल जून में शाहरुख खान की फिल्म जवान को टक्कर देने अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो रही है। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स बायोपिक है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि लीड रोल में हैं।
नीरज पांडे की फिल्म चाणक्य में अजय देवगन खास रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म राजनीति के सीक्वल में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी
सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल में भी नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा नहीं की है। यह एक बिग बजट फिल्म है
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। अब कहा जा रहा है कि इसके तीसरे पार्ट पर भी काम किया जा रहा है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट एक साथ रिलीज किया जाएगा।
अजय देवगन इस साल मई में रिलीज हो रही डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म साढ़े साती में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में है। यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी हैं।
Comments are closed.